सलमान को भी ढूंढनी चाहिए 'गौरी'?, आमिर बोले- अब वो क्या ढूंढेंगे, शादी पर कही ये बात

17 MARCH

Credit: Instagram

60 साल के आमिर खान ने रिलेशनशिप में होने की बात कबूली है. वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.

आमिर का खुलासा

बीते दिनों आमिर ने अपनी लेडीलव को मीडिया से मिलवाया था. कहा कि वो एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं.

आमिर ने कहा उन्होंने अपने करीबी दोस्त सलमान, शाहरुख को भी गौरी से मिलवाया है. मीडिया इंटरैक्शन में आमिर से मजेदार सवाल पूछा गया.

जर्नलिस्ट ने पूछा- ''शाहरुख के पास गौरी है, अब आपके पास भी गौरी है, अब सलमान को भी...'' सवाल कंफर्म करते हुए आमिर बोले- सलमान को भी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए?

आमिर ने जवाब देते हुए कहा- सलमान क्या ढूंढेंगे अब. फिर मीडिया ने पूछा क्या सलमान ने शाहरुख और उनसे शादी को लेकर कोई टिप्स लिए हैं?

जवाब में आमिर बोले- सलमान वो करेंगे जो उनके लिए बेहतर होगा. मालूम हो, आमिर दोनों खान्स संग खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं.

आमिर ने मीडिया को बताया कि उनकी गौरी बेंगलुरु में रहती हैं. वहां वो प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं.

दोनों एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं. लेकिन वो पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में आए हैं और लिव इन में रह रहे हैं.