03 Aug 2025
Photo: Instagram @sunpictures
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. उनकी फिल्म का नॉर्थ से लेकर साउथ तक में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Photo: Instagram @sunpictures
फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट के कई कारण हैं. लेकिन उसमें से एक वजह बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी हैं जो पहली बार साउथ की किसी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.
Photo: Instagram Screengrab
आमिर का फिल्म में क्या लुक और रोल होगा, ये भी ट्रेलर में रिवील हुआ है. हाल ही में चेन्नई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च भी रखा गया. जहां सुपरस्टार ने अपनी धांसू एंट्री से सभी को हैरान किया.
Photo: Instagram @sunpictures
आमिर कुली के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने किरदार 'दाहा' के गैटअप में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सीधे हाथ पर टैटू बनाया हुआ था. वहीं उनके कंधे पर जैकेट थी.
Video: Instagram @sunpictures
सुपरस्टार का लुक भी काफी रॉकिंग था. आमिर की एंट्री से वहां मौजूद फैंस भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आमिर की जमकर तारीफ की. लोगों ने उनके आत्मविश्वास को खूब सराहा.
Photo: Instagram @sunpictures
'कुली' में आमिर पहली बार रजनीकांत के साथ भी नजर आने वाले हैं. दोनों को एकसाथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. फिल्म के ट्रेलर ने भी लाखों लोगों को खुश किया है.
Photo: Instagram @sunpictures
बता दें कुली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. जिन्होंने इससे पहले कई सुपरहिट तमिल फिल्में जैसे 'कैथी', 'विक्रम', 'मास्टर' बनाई हैं. अब वो जल्द आमिर के साथ भी फिल्म बनाएंगे.
Photo: Instagram @sunpictures