आमिर ने बेटी के टैटू को किया कॉपी, हथेली पर लगवाई मेहंदी, आयरा बोलीं- शुक्र है...

30 JAN 2023

Credit: Instagram

आमिर खान की बेटी आयरा ने उदयपुर में बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग धूमधाम से शादी रचाई. इससे पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.

आमिर की मेहंदी

शादी को भले ही कई दिन हो गए हैं, लेकिन आयरा अभी तक इसके हैंगओवर से उबर नहीं पाई हैं. उन्होंने एक पोस्ट में इसे कबूल किया था. 

शादी की फोटोज पोस्ट कर आयरा परिवार और फंक्शन की अलग अलग झलक दिखाती रहती हैं. इस बार आमिर इसका हिस्सा बने हैं. 

आयरा ने मेहंदी फंक्शन की फोटो पोस्ट की, जहां आमिर बेटी के हाथ पर बने टैटू को कॉपी करते दिखे. उन्होंने सेम डिजाइन की मेहंदी लगवाई थी. 

फोटो में अपने हाथ की मेहंदी को वो आयरा के टैटू से मैच करते भी दिखे. उनके एक्सप्रेशन्स बेहद मजेदार थे. 

फोटोज पोस्ट कर आयरा ने लिखा- शुक्र है, मैंने तब तक टर्टल (कछुए) वाले टैटू नहीं बनवाए थे. हम दोनों कितने क्यूट हैं.

आयरा और नूपुर हाल ही में बाली हनीमून मनाने गए थे, जहां दोनों ने कछुए का नया टैटू बनवाया. आयरा नें कंधे पर तो नूपुर ने ट्रायसेप्स पर बनवाया था.

आमिर का बेटी संग ये प्यारा सा बॉन्ड फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं एक्टर के लुक्स पर भी सब फिदा हो रहे हैं. 

यूजर्स ने लिखा- क्या आमिर अब बूढ़े नहीं होंगे. कितने यंग लग रहे हैं. बेटी-पिता का ये मोमेंट बहुत प्यारा है.