आमिर खान की 26 साल की बेटी आयरा खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आयरा मंगेतर नुपुर शिखरे संग नई जिंदगी का आगाज करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
बेटी की शादी को लेकर आमिर खान सुपर एक्साइटेड हैं. एक्टर ने आयरा की वेडिंग डेट का भी ऐलान कर दिया है.
News18 संग बातचीत में आमिर खान ने बताया कि उनकी बेटी मंगेतर नुपुर शिखरे संग 3 जनवरी 2024 को शादी रचाएगी.
आमिर ने कहा- आयरा की शादी 3 तारीख को होगी. उन्होंने जो लड़का चुना है वो एक ट्रेनर हैं. वो काफी अच्छा इंसान है.
आयरा जब डिप्रेशन से जूझ रही थी, तब वो मेरी बेटी के साथ था. उन्होंने हमेशा आयरा का साथ दिया है. इमोशनली भी उनके साथ खड़ा रहा है.
दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. एक दूसरे के साथ काफी अच्छे से कनेक्ट करते हैं और एक दूसरे की बहुत ज्यादा केयर भी करते हैं.
ये एक फिल्मी डायलॉग होगा, लेकिन नुपुर मेरे लिए बेटे की तरह है. हमारे लिए वो परिवार का हिस्सा है. उनकी मां प्रीतम जी तो पहले से ही हमारी फैमिली का पार्ट बन चुकी हैं.
बेटी की शादी पर आमिर बोले- मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं. उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं, ये तो तय है.
घर में इसपर बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है कि आमिर को संभालना उस दिन, क्योंकि मैं बहुत इमोशनल हूं. मैं ना अपनी स्माइल पर कंट्रोल कर पाता हूं और ना ही अपने आंसुओं पर मेरा बस चलता है.
बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा ने नुपुर संग इस साल की शुरुआत में सगाई थी. इंगेजमेंट सेरेमनी में दोनों के परिवार ने खूब धमाल मचाया था. अब शादी करके आयरा-नुपुर हमेशा के लिए एक होने वाले हैं.