आमिर ने बुक किया क्रिसमस, 30 साल बाद इस डायरेक्टर संग करेंगे काम, डील पक्की!

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आमिर, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं.

आमिर करेंगे फिल्म में काम

30 साल पहले आमिर खान ने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में काम किया था. आगे चलकर इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला.

इसके बाद डायरेक्टर ने कई बार आमिर और सलमान के साथ दोबारा काम करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब पिंकविला की खबर की मानें तो आमिर और राजकुमार संतोषी फिर एक बार साथ आ रहे हैं.

इस बारे में एक सूत्र ने बताया, 'आमिर खान और राजकुमार संतोषी काफी समय से एक प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहे हैं और अब आखिरकार बात बन गई है.'

सूत्र का कहना ये भी है कि राजकुमर संतोषी ने जो भी प्रोजेक्ट तैयार किया है वो आमिर को पसंद आ गया है. एक्टर पिछले कई महीनों से इसपर हर तरह से काम करने हो लेकर बातचीत कर रहे हैं.

इस खबर में ये भी बताया गया है कि आमिर और राजकुमार अपनी नई फिल्म को क्रिसमस 2024 पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं. इसकी तैयारी जोरों पर है और शूटिंग जनवरी तक शुरू हो सकती है.

ये आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली 16वीं फिल्म होगी. संतोषी और खान ने मिलकर दो फिल्मों की डील साइन की है. पहली फिल्म में आमिर खान खुद काम करेंगे. वहीं दूसरी पर 2025 में काम शुरू होगा.

आमिर खान के साथ इस फिल्म को जियो स्टूडियो भी प्रोड्यूस करेगा. ये उनकी मल्टी-फिल्म डील का हिस्सा होगी. इसे लेकर जल्द ऐलान भी होने जा रहा है.

आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. डायरेक्टर संतोषी की फिल्म के अलावा आमिर, चैम्पियन्स और जय जय जय हे नाम की फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं.