29 APR
Credit: Instagram
आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की थी. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है. जिसका नाम आजाद है.
किरण ने 2011 में सरोगेसी की मदद से बेटे का वेलकम किया था. अब उनका बेटा आजाद बड़ा हो गया है.
14 साल की उम्र में आजाद का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. मां किरण राव ने इंस्टा पर बेटे संग अपनी फोटो शेयर की है.
किरण ने बेटे संग तस्वीरों को साझा कर अपने वीकेंड प्लान के बारे में बताया. जहां आजाद गिटार बजाते, गेम खेलते, मां संग हैंगआउट करते नजर आए.
फैंस ने आमिर के बेटे आजाद को क्यूट और चार्मिंग कहा है. एक ने लिखा- आजाद बड़ा हो गया है. वो अपने पेरेंट्स का कॉम्बिनेशन है.
कई यूजर्स को आजाद का लुक और उनके फीचर्स देख हैरी पॉटर की याद आ गई. एक ने लिखा- मैम आपका बेटा तो हैरी पॉटर की तरह दिखता है.
आमिर खान का बेटा अभी स्टडी करता है. आजाद को भी अपने सिबलिंग आयरा और जुनैद की तरह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है.
वहीं बात करें आमिर और किरण राव की तो, उनका तलाक हो चुका है. बावजूद इसके उनके रिश्ते अच्छे हैं. वे बेटे की मिलकर परवरिश कर रहे हैं.
किरण से तलाक के बाद आमिर को फिर प्यार मिल गया है. वो गौरी स्प्रैट संग अपना रिश्ता ऑफिशियल कर चुके हैं.