जब आमिर खान-ऐश्वर्या राय ने DDLJ के गाने पर किया रोमांस, साथ लगाए थे ठुमके, Video

11 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. 90s के दौर में हिट पर हिट फिल्में देने वाले आमिर और ऐश्वर्या ने कभी भी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया.

ऐश्वर्या-आमिर ने किया डांस

आमिर खान की फिल्म 'मेला' में ऐश्वर्या को कैमियो रोल में देखा गया था. इसमें वो चम्पाकली के रोल में दिखी थीं. इसके अलावा दोनों कभी फिल्म में साथ नहीं आए. हालांकि अब उनका एक वीडियो जरूर वायरल हो रहा है.

सिल्वर स्क्रीन पर भले ही आमिर खान और ऐश्वर्या राय ने रोमांस न किया हो, लेकिन इवेंट में साथ डांस कर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री का प्रदर्शन जरूर किया था.

दोनों स्टार्स का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उन्हें फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के हिट गाने 'तुझे देखा तो ये जाना' पर डांस करते देखा जा सकता है. दोनों ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.

इस गाने को DDLJ फिल्म में शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया था. हालांकि इसमें आमिर और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री आग लगाने वाली है. देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि दोनों फिल्म में साथ काम करते तो कैसा होता.

वैसा आमिर और ऐश्वर्या को साथ देखने के ख्याल हम ही नहीं देख रहे हैं. डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'मेला' और 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए उनकी पहली पसंद ऐश्वर्या थीं.

इतना ही नहीं, फिल्म 'जोश' में आमिर खान के भाई मंसूर खान, ऐश्वर्या और आमिर को साथ लेना चाहते थे. लेकिन ये भी नहीं हो पाया था. सोचिए, अगर दोनों एक्टर्स ने साथ काम किया होता, तो आज उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी भी हिट होती.