आमिर खान की बेटी की शादी का कार्ड वायरल, मेहमानों से की खास ड‍िमांड

20 DEC 2023

Credit: Ira Khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की दुल्हन बनेंगी. 

छप गए आयरा की शादी के कार्ड

कपल की शादी का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्ड से शादी की डेट भी रिवील हो गई है.

वायरल वेडिंग कार्ड की मानें तो आमिर खान की लाडली बेटी 13 जनवरी को शादी रचाएंगी. हालांकि, वेन्यू को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

आयरा के वेडिंग कार्ड में एक खास चीज लोगों का ध्यान खींच रही है. कार्ड में लिखा है कि कपल के लिए कोई तोहफा ना लाएं, सिर्फ उन्हें ब्लेसिंग्स दें. 

कार्ड में लिखा है- आयरा और नुपुर की शादी का न्योता देने में काफी खुशी हो रही है. 13 जनवरी को हमारे साथ शामिल हों. कार्ड के आखिर में लिखा है कि मेहमान शादी में सिर्फ आयरा और नुपुर को अपना आशीर्वाद दें. 

बता दें कि कपल की शादी की तारीख पहले 3 जनवरी बताई जा रही थी, लेकिन वायरल कार्ड में 13 जनवरी लिखी है. आमिर अपनी बेटी की शादी के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं. 

ऐसी चर्चा है कि आयरा और नुपुर की शादी में इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोग शामिल हो सकते हैं. 

आयरा-नुपुर की बात करें तो दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल दोनों की धूमधाम से सगाई हुई थी. 26 की उम्र में आयरा अब जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही हैं. दोनों को बहुत बधाई.