1 May 2024
Credit: Instagram
आमिर अली टेलीविजन और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. वो अपनी वर्कलाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्हें लुटेरे सीरीज में देखा गया.
आमिर अली ने साल 2012 में संजीदा शेख के साथ शादी की थी. शादी से पहले दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे.
शादी के बाद आमिर और संजीदा एक बेटी के पेरेंट्स भी बने. पर इसके बाद इनके रिश्ते में अनबन शुरू हो गई.
जब रिश्ते में सुधार का चांस नहीं दिखा, तो आमिर और संजीदा 2022 में तलाक लेकर अलग हो गये.
संजीदा से तलाक के बाद आमिर का नाम शमिता शेट्टी संग भी जुड़ा. हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया. वहीं अब एक्टर ने दूसरी शादी पर रिएक्ट किया है.
Pop Diaries को दिये इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि 'तलाक को काफी समय हो गया है. अब शादी का दूसरा क्या तीसरा और चौथा चांस भी हो सकता है.'
मतलब आमिर दूसरी शादी के लिये तैयार हैं. उनकी होने वाली दुल्हन कौन होगी और वो दूसरी बार निकाह कब करेंगे. ये जानने के लिये फैन्स को थोड़ा इंतजार करना होगा.