तलाक के बाद दोबारा प्यार में आमिर, ब्रेकअप से लगा डर, बोले- अभी भी दर्द महसूस...

16 April

Credit: Instagram

एक्टर आमिर अली की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है. वो संजीदा शेख के एक्स हसबैंड हैं. दोनों का एक बच्चा भी है.

आमिर का टूटा था दिल

प्यार में दिल टूटने के बाद आमिर पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं. हॉटरफ्लाई संग बातचीत में एक्टर ने हार्टब्रेक पर बात की.

वो कहते हैं- दिल का टूटना हमेशा दर्दनाक होता है. इसका कोई लेवल नहीं होता. उस वक्त लेवल अलग था, अभी अलग है.

जो चीज सेम है वो ये कि दर्द आपको अभी भी महसूस होता है. शायद मैं दिल टूटने से डरता हूं. अब मैं एक्स्ट्रा केयरफुल रहने लगा हूं.

आप एक इंसान को अपना दिल दे रहे हो ताकि वो तोड़ सके. इसलिए मैं अब प्यार को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हो गया हूं. बचकर चलता हूं.

आमिर ने बताया उन्होंने वक्त के साथ माफ करना भी सीखा है. दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए. जब उन्होंने माफ किया, तब वो हील हुए.

आमिर तलाक के बाद फिर से प्यार में हैं. वो अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं. कपल को पिछले दिनों होली पार्टी में रोमांटिक होते देखा गया था.

वर्कफ्रंट पर आमिर ने 'कहानी घर घर की', 'वो रहने वाली महलों की','क्या दिल में है' जैसे शोज में काम किया है. वो 20 साल से इंडस्ट्री में हैं.