16 APR 2025
Credit: Instagram
एक्टर आमिर अली ने अपनी लाइफ का शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया कैसे बचपन में वो सेक्सुअली हैरेस हुए थे.
तब उनकी उम्र 14 साल थी. इस घटना ने उन्हें इतना डरा दिया था कि उन्होंने ट्रेन में जाना छोड़ दिया था.
हॉटरफ्लाई संग बातचीत में एक्टर ने कहा- जब मैं यंग था मैंने ट्रेन में जाना छोड़ दिया था, क्योंकि मुझे टच किया गया था.
मेरी उम्र 14 साल की थी. खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए मैंने बैग को पीछे टांगना शुरू किया. एक दिन किसी ने मेरी बुक चुरा ली.
मैंने कहा- किताबें कौन चुराता है? उस दिन के बाद से मैंने ट्रेन में ट्रैवल करना छोड़ दिया था.
आमिर ने बताया कि उनके कई दोस्त गे हैं. लेकिन वो किसी को जज नहीं करते. उनके लिए वो सभी भाई समान हैं.
आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 20 साल से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने कहानी घर घर की, वो रहने वाली महलों की जैसे शोज किए हैं.
आमिर ने संजीदा शेख से शादी की थी. 2012 में उन्होंने सालों के कोर्टशिप पीरियड के बाद शादी की. मगर अब वो अलग हो चुके हैं.