15 May 2024
क्रेडिट- आमिर अली
बीते साल एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और एक्टर आमिर अली का नाम जुड़ा था. हालांकि, बाद में दोनों ने क्लियर कर दिया ता कि वो सिर्फ दोस्त हैं, उससे ज्यादा नहीं.
असल में मामला इस बात से शुरू हुआ था कि शमिता संग आमिर पार्टी करते नजर आए थे. आमिर ने जिस अंदाज से शमिता को गाड़ी में बिठाया था, दोनों के अफेयर की चर्चाएं होने लगी थीं.
वैसे तो शमिता क्लियर कर चुकी हैं कि वो और आमिर दोस्त हैं और प्यार नहीं है. न ही दोनों शादी करने वाले हैं. अब सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में आमिर ने भी चीजों को क्लियर कर दिया है.
आमिर ने कहा- शमिता ने ड्रिंक की हुई थी. मैंने उन्हें बस आराम से गाड़ी में बिठाया था. पर लोगों ने बातें बनानी शुरू कर दी कि हम डेट कर रहे हैं. शादी करने वाले हैं.
"हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, आज भी हैं. हालांकि, उस वाकया के बाद वो थोड़ी अजीब हो गई थी. पर अब सब ठीक है."
"हम साथ में मूवी जाते थे. उस वाकया के बाद तो मूवी भी नहीं गए. हालांकि, बात हुई, लेकिन मूवी जाना बंद हो गया."
"हमारी दोस्ती करीब 3-4 साल से है. वो अच्छी इंसान है. मेरी दोस्त है. शमिता का फ्रेंड सर्कल बहुत छोटा सा है. वो दिल से एक बहुत अच्छी इंसान है. "