मशहूर टीवी एक्ट्रेस और एक्टर आमिर अली की एक्स वाइफ संजीदा शेख इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि तलाक के बाद संजीदा अपने को-एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही हैं.
एक्स वाइफ के अफेयर की खबरों पर अब एक्टर आमिर अली ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि वो संजीदा को खुश देखना चाहते हैं.
न्यूज 18 संग बातचीत में आमिर ने कहा- ये एक फ्री वर्ल्ड है. मैं चाहता हूं कि वो खुश रहे और वो करे जो वो चाहती है. मैं इन सब चीजों में पड़ना नहीं चाहता हूं. मुझे नहीं पता कौन किसे डेट कर रहा हैं. जो भी उसके लिए अच्छा है, मैं उसमें खुश हूं.
आमिर से पहले हर्षवर्धन राणे ने खुद संजीदा शेख संग अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि लिखना जर्नलिस्ट की जॉब है.
जर्नलिस्ट को भी स्टोरीज पूरी करने का टारगेट मिलता है. मैं समझता हूं कि ये सब लिखकर लोग अपनी जॉब कर रहे हैं, जैसे फिल्मों में मेरी जॉब होती है.
'मैं अपनी जर्नी की रिस्पेक्ट करता हूं, इसलिए मैं उनके काम की भी इज्जत करता हूं. वो मेरे बारे में कुछ भी लिख सकते हैं. मैं अभी भी उन्हें देखकर गले ही लगाऊंगा. '
बता दें कि 38 साल की संजीदा शेख ने कुछ समय पहले एडवेंचरस ट्रिप से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. दोनों एक ही जगह पर सफारी के मजे लेते दिखे थे, तभी से संजीदा और हर्षवर्धन के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं.
वहीं, संजीदा और आमिर के रिश्ते की बात करें तो 2 साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी रचाई थी.
लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर तलाक लेकर दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए. कपल की एक बेटी भी है, जो संजीदा के साथ रहती है.