20 Mar 2025
Credit: Aamir Ali
वेब सीरीज 'द ट्रायल' में एक्टर आमिर अली का कुब्रा सैत के साथ इंटीमेट सीन था. इसपर एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी.
आमिर ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मुझे तो किसिंग सीन देना बहुत खराब लग रहा था. पर कुब्रा ने मुझे कम्फर्टेबल किया.
"मैंने डायरेक्टर से कहा कि क्या किसिंग सीन अवॉइड हो सकता है. मुझे 2 दिन लगे खुद को समझाने में क्योंकि कुब्रा रेडी थी किसिंग सीन के लिए."
"मैंने डायरेक्टर से 2 दिन बाद भी ये बात कही कि मुझे शर्म आ रही है. लेकिन डायरेक्टर ने मुझे झाड़ दिया. कहा कि इसने भी किया है, उसने भी किया है, तुझे करने में क्या दिक्कत है."
"सभी ने किसिंग सीन दिए उस वेब सीरीज में. तो मुझे भी थोड़ा सुनकर कॉन्फिडेंस आया और कुब्रा ने भी मुझे कम्फर्टेबल किया."
"शो की रिक्वायरमेंट थी तो इसमें इतना सोचना क्या है, ये मुझे डायरेक्टर ने कहा. फिर डायरेक्टर ने कुब्रा से कहा तो उसने मुझे कम्फर्टेबल किया."
"उस दिन कुब्रा बहुत नॉर्मल थी. ऐसे ही फिर मस्ती-मस्ती में हम दोनों ने वो किसिंग सीन शूट कर दिया तो ये इसके पीछे का किस्सा था."