काजोल के बाद चर्चा में आमिर का इंटीमेट सीन, बोले- थोड़ी झिझक हुई पर...

18 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर आमिर को हाल ही में काजोल स्टारर वेब सीरीज द ट्रायल में देखा गया. सीरीज में आमिर इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए. उन्होंने  कुब्रा सैत संग कई इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं.

इंटीमेट सीन पर बोले आमिर

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि कैसे पर्सनल लाइफ की वजह से उनकी प्रोफेशनल लाइफ इफेक्ट हुई. 

एक्स वाइफ संजीदा शेख पर बात करते हुए उन्होंने कहा- हमने एक-दूसरे को हमेशा वैसे ही रहने दिया, जैसे हम रहना चाहते थे.

'हम पहले भी वैसे ही काम करते थे, जैसे अब कर रहे हैं. मैंने द ट्रायल में एक ऐसा सीन किया, जिसे करने में मुझे थोड़ी झिझक महसूस हुई.'

'अगर आप शो देखेंगे, तो आपको समझ आ जाएगा कि मैं किस सीन के बारे में बात कर रहा हूं.'

आगे वो अपने तलाक पर बात करते हुए कहते हैं- जब मैं सिंगल हुआ हूं. पहले से ज्यादा आजाद महसूस कर रहा हूं. एक साल बाद मैं इससे बाहर आ पाया हूं. 

'हम दोनों को एक साथ कोविड हुआ था. लाइफ की हर चीज आपको कुछ सीखा कर जाती है. मुझे लगता है कि हमें सिर्फ अच्छी चीजों पर फोकस करना चाहिए. निगेटिव पार्ट को छोड़ देना चाहिए.'

'निगेटिविटी आपको दुखी करती है. इससे आप दूसरों को भी गुस्सा दिलाते हैं. इसलिए ये हमारे लिए अच्छी नहीं है.'

आमिर और संजीदा ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है. 2012 में दोनों की शादी हुई थी. पर 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. कपल की बेटी के पेरेंट्स भी हैं.