तलाक के बाद फिर रिश्ते में एक्टर, इस हसीना को कर रहा डेट, बोला- मेरा भी दिल है

6 Feb 2025

Credit: Aamir Ali

एक्टर आमिर अली को लेकर कहा जा रहा है कि वो फिर से प्यार में हैं. अंकिता कुकरेती संग रिलेशनशिप में हैं. फैन्स कपल के लिए काफी खुश हैं. 

फिर प्यार में आमिर अली

बता दें कि आमिर ने खुद इस रिश्ते पर मुहर लगाई है. ई-टाइम्स संग बातचीत में आमिर ने बताया कि हर इंसान प्यार डिजर्व करता है.

"एक समय के बाद मुझे भी आगे बढ़ना था जो मैं बढ़ा. मैं अभी अपने हैप्पी स्पेस में हूं. मैं उसको जान रहा हूं. और चीजें अलग लग रही हैं."

"अच्छी लग रही हैं और मैं अपनी जगह को एन्जॉय कर रहा हूं. तलाक जो है इंसान को कन्फ्यूज कर देता है कि वो फिर से प्यार में भरोसा करे या नहीं."

"मैंने कुछ सालों का गैप लिया, लेकिन मैं फिर से प्यार में हूं. प्यार में अपनी किस्मत आजमा रहा हूं. मैं हमेशा उसको एक बात बोलता हूं, थैंक्यू मुझे प्यार में फिर से भरोसा दिलाने के लिए."

"मुझे ये बताने के लिए मेरे पास भी दिल है. ये अभी शुरू हुआ है, करीब 5 महीने हुए हैं. हमारे रिश्ते की अभी तो सिर्फ शुरुआत हुई है."