28 Apr 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर आमिर अली को तलाक के बाद फिर से प्यार हुआ है. अटकलें हैं वो अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं.
उनकी पहली शादी संजीदा शेख से हुई थी. उनकी एक बेटी भी है. मगर संजीदा संग उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और तलाक हो गया.
इसी साल की होली पार्टी में आमिर का अंकिता संग रोमांटिक वीडियो सामने आया था. तबसे दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें हैं.
HT सिटी संग बातचीत में आमिर ने लवलाइफ पर बात की. अंकिता को अपना सबसे करीबी बताया लेकिन अफेयर को कंफर्म नहीं किया.
उन्होंने कहा- अंकिता कुछ समय के लिए मिस्ट्री गर्ल थी. वो फन था. उससे भी बेस्ट वो तरीका था जब हमें साथ में शूट किया गया था. वो क्लिप वायरल हुई.
लोगों का काम है अटकलें लगाना, वो हमेशा ऐसा करते हैं और कर सकते हैं. अभी मैं अफेयर को लेकर कुछ भी मना नहीं कर रहा हूं.
बस ये कह सकता हूं कि इस वक्त अंकिता मेरी सबसे करीबी है. वो प्रीटी हैं. इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर रही हैं.
आमिर ने बताया कि वे और अंकिता एक दूसरे के करीब हैं. इससे ज्यादा एक्टर ने रिश्ते को लेकर कोई भी कंफर्मेशन देने से इनकार किया.
आमिर ने बताया कि वो दोबारा प्यार में पड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा- जिंदगी की कुछ मुश्किलें मुझे फिर से प्यार में पड़ने से नहीं रोक सकतीं.