11 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर संग धूमधाम से शादी रचाई. 11 दिसंबर को दिन में शादी के बाद शाम को कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई.
आलिया और शेन की रिस्पेशन पार्टी से फोटोज और वीडियो सामने आ गए हैं. इसमें न्यूली मैरिड जोड़ी को हाथों में हाथ डाले देखा जा सकता है.
अपनी शादी के रिस्पेशन में आलिया और शेन स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. शेन ने ब्लैक पैंट सूट पहना था, तो वहीं आलिया गोल्डन ऑफ शोल्डर कॉर्सेट टॉप और ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट में दिखीं.
आलिया कश्यप के रिसेप्शन में बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की. यहां शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को ट्रेडिशनल लुक में देखा गया. उन्होंने खूबसूरत साड़ी पहनी थी.
अभिषेक बच्चन और उनके भांजे अगस्त्य नंदा भी इस पार्टी में नजर आए. मामा भांजे का अंदाज देखने लायक था. दोनों ने साथ पोज किए.
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस पार्टी में पहुंचे. उनके साथ उनकी बेटी शोरा भी थीं. दोनों को साथ देख फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं. नवाज और डायरेक्टर अनुराग कश्यप की दोस्ती काफी गहरी है.
नवाज आए थे तो मनोज बाजपेयी कैसे पीछे रहते. आलिया और शेन को आशीर्वाद देने मनोज भी रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. उनके अलावा मोहम्मद जीशान को भी यहां देखा गया.
11 दिसंबर के दिन आलिया कश्यप ने शेन ग्रेगोइर से शादी रचाई. उन्होंने अपनी शादी पर खूबसूरत पिंक लहंगा पहना था. वहीं दूल्हे राजा ऑफ व्हाइट शेरवानी में जच रहे थे.