24 के हुए अनुराग के दामाद, मंगेतर की बांहों में दिखीं आलिया, बोलीं- हमारे बच्चों का...

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया कश्यप के मंगेतर और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के दामाद शेन ग्रेगोइरे 24 साल के हो गए हैं.

मंगेतर पर आलिया ने लुटाया प्यार

शेन के बर्थडे को उनकी मंगेतर आलिया ने अपने प्यार और अपनी रोमांटिक विश से स्पेशल बना दिया है.

आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेन संग कई इंटीमेट तस्वीरें पोस्ट की हैं.

किसी फोटो में वो मंगेतर की बांहों में दिखाई दे रही हैं, तो किसी फोटो में वो शेन को लिपलॉक करती हुई देखी जा सकती हैं. 

आलिया ने शेन संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मेरे फिऑन्से को 24वां बर्थडे बहुत मुबारक हो.

मेरा बेस्ट फ्रेंड और हमारे बेबीज का बेस्ड डैड. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी.

आलिया की इस लवली पोस्ट पर शेन ने भी प्यार भरा जवाब दिया है. शेन ने कमेंट में लिखा- Awww...थैंक्यू माई गर्ल. मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं. 

आलिया और शेन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों लिवइन में रहते हैं. कुछ समय पहले कपल ने सगाई करके एक दूजे को अपना बना लिया है. 

आलिया कश्यप एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके Vlogs वायरल रहते हैं, जहां वो फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देती हैं.