सगाई के बाद घंटों तक रोती रही अनुराग कश्यप की बेटी, विदेशी दामाद ने ऐसा क्या किया?

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को उनके सपनों को राजकुमार मिल गया है. एक्ट्रेस की हाल ही में सगाई हुई है.

क्यों रो पड़ीं आलिया कश्यप?

आलिया को उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर ने बाली ट्रिप पर प्रपोज किया. इसकी इंसाइड डिटेल अब उन्होंने व्लॉग में शेयर की है.

आलिया ने बताया कैसे शेन ने सीक्रेटली उनके लिए प्रपोजल प्लान किया था. दोस्त की मदद से ऑनलाइन डायमंड रिंग ऑर्डर की थी.

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए शेन ने चोरी छिपे इन रोमांटिक मोमेंट्स को शूट करना मैनेज किया. इसके बारे में आलिया नहीं जानती थीं.

शेन के मुताबिक, वो प्रपोजल को सुपर पर्सनल रखना चाहते थे. इसका वीडियो खुद शूट किया. वो अपने बच्चों को इसे दिखाएंगे.

शेन ने कैमरा अपने स्कूटर पर अटैच किया था. फिर आलिया को खूबसूरत लोकेशन पर जाकर उन्होंने प्रपोज किया.

आलिया को इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. बॉयफ्रेंड का ये सरप्राइज उन्हें रुला गया. 

आलिया ने कहा- प्रपोजल के बाद मैं तीन घंटों तक रोई. फिर दोबारा रोई जब शेन ने प्रपोजल का सीक्रेट वीडियो दिखाया.

इस सीक्रेट वीडियो में शेन अपनी लेडीलव को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखते हैं. इसके बाद दोनों रोमांटिक होते नजर आए.

आलिया और शेन लंबे समय से डेट कर रहे थे. सगाई के बाद फैंस उन्हें दूल्हा दुल्हन के गेटअप में देखने के इंतजार में हैं.