नवाजुद्दीन ने अफेयर्स का पीटा ढिंढोरा? भड़कीं Ex पत्नी आलिया, बोलीं- बेटी पर... 

8 July  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं. 

नवाजुद्दीन पर भड़कीं आलिया

शो से बाहर आने के बाद आलिया का उनके एक्स हसबैंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर  गुस्सा फूट पड़ा है. आखिर गुस्से की वजह क्या है? आइए जानते हैं. 

दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब An Ordinary Life: A memoir में अपने लव अफेयर्स पर खुलकर बात की है.

लेकिन एक्टर का ऐसा करना उनकी एक्स वाइफ आलिया को पसंद नहीं आया. आलिया ने अब नजाव को लताड़ लगाई है. 

आलिया का कहना है कि नवाजुद्दीन के उनके अफयेर्स पर पब्लिकली बात करने से एक्टर की टीनएज बेटी पर बुरा असर पड़ेगा. 

न्यूज पोर्टल संग इंटरव्यू में आलिया सिद्दीकी ने कहा कि नवाजुद्दीन ने अपने अफेयर्स के बारे में बातें करके सही नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि कई सक्सेसफुल लोगों का महिलाओं संग अफेयर होता है, लेकिन वो उसे अपने तक ही सीमित रखते हैं. 

आलिया ने कहा कि उनकी बेटी शोरा एक टीनएजर है. पिता के बारे में इस तरह की बातें उसके दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं. आलिया का कहना है कि नवाज को एक जिम्मेदार पिता होना चाहिए था.

आलिया सिद्दीकी ने सुनीता राजवार के बारे में भी बात की, जो नवाजुद्दीन को डेट कर चुकी हैं. आलिया ने कहा कि उनके एक्स हसबैंड की पर्सनल डिटेल्स की वजह से सुनीता को काफी मुश्किल हुई है.

सुनीता ने बताया था कि उन्होंने नवाज को इसलिए नहीं छोड़ा था, क्योंकि वो स्ट्रगलर थे, बल्कि इसलिए छोड़ा था, क्योंकि उनकी सोच बिल्कुल घटिया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी से निकलकर आलिया बच्चों संग हैप्पी लाइफ जी रही हैं. वहीं, नवाज़ुद्दीन को आखिरी बार 'टीकू वेड शेरू' में देखा गया. फिल्म में उन्होंने अवनीत कौर संग काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं.