सलमान के बाद कंगना पर बरसीं नवाज की एक्स वाइफ, बोलीं- उनका काम है उकसाना

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था. अब वो इस शो से बाहर हो चुकी हैं.

आलिया ने कही ये बात

अपने नए इंटरव्यू में आलिया ने नवाज संग अपने रिश्ते और कंगना रनौत के उसपर कमेंट को लेकर बात की है. उनका कहना है कि कंगना की बात उनके लिए मायने नहीं रखती.

आलिया ने कहा, 'मैं कंगना की बातों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि उनके शब्द कोई मायने नहीं रखते. वो हर चीज में अपनी नाक घुसाती हैं. वो हर किसी के बारे में बातें करती हैं. मेरी राय में उनके शब्दों की कोई मीनिंग नहीं है.'

आलिया ने ये भी कहा कि कंगना रनौत ने उनके रिश्ते पर सिर्फ इसलिए कमेंट किया क्योंकि तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनकी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में काम कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में कंगना को महत्व नहीं दूंगी. कंगना को टीकू वेड्स शेरू को बचाना था, क्योंकि वो फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. उन्हें गलत चीजों के लिए आवाज उठाने के लिए जाना जाता है.'

आलिया ने ये भी कहा, 'अगर किसी को दूसरे को उकसाना है तो वो कंगना करती है.' कुछ समय पहले नवाज ने आलिया से अपने टूटते रिश्ते को लेकर कहा था कि उन्हें 'बुरा' दिखाया जा रहा है. 

तब कंगना ने उनकी बात का जवाब दिया था. उन्होंने लिखा, 'इसकी जरूरत थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी साहब. चुप्पी का मतलब शांति नहीं होता. मैं खुश हूं कि आपने ये बात कही.'

बिग बॉस ओटीटी 2 में आलिया सिद्दीकी ने अपनी जिंदगी को लेकर कई बातें की, जिसके बाद होस्ट सलमान से उन्हें डांट भी पड़ी थी.