नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया की जिंदगी में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. उन्होंने अपने नए साथी से फैंस को रूबरू करवाया है.
आलिया सिद्दीकी को हुआ प्यार
आलिया ने अपनी जिंदगी के खास शख्स के साथ फोटो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें जिंदगी में कोई ऐसा मिल गया है जो उनके लिए दोस्त से थोड़ा ज्यादा है.
फोटो के कैप्शन में आलिया लिखती हैं, 'जिस रिश्ते को मैंने संजो कर रखा था उससे निकलने में मुझे 19 सालों का समय लगा. लेकिन मेरी जिंदगी में मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं और हमेशा रहेंगे.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि कुछ रिश्ते दोस्ती से बड़े और आगे होते हैं. ये रिश्ता वैसा ही है और इससे मैं बहुत खुश हूं, इसलिए मैंने अपनी खुशी आपके साथ शेयर की है.'
अपनी पोस्ट एक अंत में आलिया सिद्दीकी ने सवाल किया, 'क्या मुझे खुश रहने का हक नहीं है?' हालांकि कई यूजर्स उनके पीछे पड़ गए हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है कि आलिया को अपना सरनेम बदल लेना चाहिए. वही कुछ ने कहा कि वो 'ठग औरत' हैं.
एक यूजर ने लिख, 'नाम और ट्विटर हैंडल चेंज करो.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत नौटंकी करती हो.' एक और ने कमेंट किया, 'इसको भी बर्बाद कर देगी.'
वहीं आलिया के कई फैंस भी हैं, जो उन्हें नए रिश्ते के लिए बधाई और दुआएं भी दे रहे हैं. आलिया और नवाजुद्दीन लंबे समय से अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच कानूनी जंग भी छिड़ी हुई है.
आलिया ने नवाज पर बलात्कार के आरोप लगाए थे. उन्होंने एक्टर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने उनपर मानहानि का मुकदमा ठोका था.
नवाज और आलिया के दो बच्चे हैं. एक बेटी Shora और बेटा Yaani. दोनों की परवरिश आलिया कर रही हैं.