22 June 2025
Credit: Instagram
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' एक समय पर खूब विवादों में रही. डायरेक्टर की फिल्म में जिस तरह से रामायण की कहानी दिखाई गई उसे देखकर हर किसी को दुख पहुंचा.
फिल्म में 'रावण' का किरदार एक्टर सैफ अली खान ने प्ले किया था जिसकी खूब चर्चा रही थी. 'आदिपुरुष' में वो अपने लुक को लेकर भी काफी ट्रोल हुए थे. एक्टर का लुक लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
सैफ के लुक को सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने स्टाइल किया था. उन्हें भी सैफ के लुक को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. हाल ही में हेयरस्टाइलिस्ट ने 'आदिपुरुष' के बाद झेली परेशानियों का जिक्र किया.
आलिम ने कहा कि वो सिर्फ एक आर्टिस्ट हैं और उन्हें जैसा करने को कहा जाता है, वो उसी तरह का लुक क्रिएट करने की कोशिश करते हैं. फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत की सोच 'रावण' के लुक को लेकर कुछ अलग थी.
इंटरव्यू में आलिम कहते हैं, 'जैसा मैं हमेशा कहता हूं कि मैं सिर्फ एक आर्टिस्ट हूं. डायरेक्टर की सोच होती है और मैं उसे सामने लाने के लिए बहुत मेहनत करता हूं. ओम राउत सर विजनरी इंसान हैं.'
'रावण के लुक पर उनकी सोच थोड़ी अलग थी. वो रामानंद सागर वाले रावण का लुक नहीं सोच रहे थे. उनकी सोच वाइकिंग (राक्षस) जैसी कला से प्रेरित थी. लेकिन जब आप धर्म जैसे मुद्दों पर कुछ बनाते हैं, तो क्रिएटिव रिस्क भी भारी पड़ जाते हैं.'
आलिम ने आगे आदिपुरुष से होने वाली ट्रोलिंग पर कहा, 'मुझे इंडस्ट्री के लोगों के फोन आए जिन्होंने मेरी टांग खींची कि बेटा घर से बाहर नहीं निकलना, पब्लिक तुझे मारने के लिए पीछे पड़ी है.'
आलिम हकीम बॉलीवुड के सबसे सफल हेयरस्टाइलिस्ट में से एक हैं. उन्होंने कई बड़े सितारे जैसे ऋतिक रोशन, सलमान खान, विराट कोहली को शानदार लुक्स दिए हैं.