अजय देवगन की हीरोइन मालदीव में कर रहीं एंजॉय
कन्नड़ फिल्म पैलवान से साउथ फिल्मों में डेब्यू करने वालीं टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह इन दिनों मालदीव में हैं.
आकांक्षा सिंह पति कुणाल सैन संग वेकेशन गई हैं. उन्होंने मालदीव वेकेशन की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों को देखकर यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कपल हॉलीडे पूरी तरह इंजॉय कर रहा है.
आकांक्षा सिंह की बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीरों में आकांक्षा कई लुक्स में नजर आती हैं.
आकांक्षा स्विमसूट पहने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट इंजॉय करती भी नजर आईं.
एक तस्वीर में कपल किस करते दिख रहे हैं. इसपर उनके सिलेब्रिटी फ्रेंड्स ने हार्ट इमोजी से रिएक्शन दिया है.
मालदीव में कपल क्वॉलिटी टाइम बिताता नजर आया. दोनों डांस और साइकलिंग करते नजर आए.
आकांक्षा जल्द ही अजय देवगन संग Mayday में दिखेंगी. वह अजय की पत्नी के किरदार में होंगी.
Mayday में बिग बी और रकुलप्रीत भी होंगे. आकांक्षा साउथ में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं.
आकांक्षा करियर की शुरुआत में कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं.
उन्हें शो 'न बोले तुम, ना मैंने कुछ कहा' ने घर-घर में पॉपुलर कर दिया था.
लगता है अब आकांक्षा टीवी को छोड़ केवल फिल्मों पर फोकस करना चाहती हैं.