फैन की हरकत पर भड़की एक्ट्रेस, चिल्लाते हुए बोलीं- मुझे छूओ मत

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ये सच है कि एक आम इंसान फैंस की वजह से स्टार बन जाता है. पर कभी-कभी स्टार पर फैंस का ये प्यार थोड़ा भारी भी पड़ जाता है.

फैन की हरकत पर भड़कीं एक्ट्रेस 

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' एक्ट्रेस अहाना कुमरा के साथ भी ऐसा ही हुआ. हाल ही में वो इवेंट में शरीक हुईं.

इवेंट में एक्ट्रेस को देखने के बाद फैंस उनके साथ फोटो क्लिक कराने पहुंच गए. इस दौरान एक फैन ने पोज देते वक्त अहाना को पीछे से टच करने की कोशिश की.  Video - Viral Bhayani

पहले अहाना फैन के साथ हंसते हुए फोटो क्लिक करा रही थीं, लेकिन इस हरकत से उन्हें गुस्सा आ गया. 

इसके बाद उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि मुझे टच मत करो. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग एक्ट्रेस के सपोर्ट में बात करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जब कोई सेलेब प्यार से फोटो क्लिक रहा है, तो ऐसा क्यों किया. 

वहीं दूसरे ने लिखा, एक फैन को अपना दायरा पता होना चाहिए.  कई यूजर लिख रहे हैं, बिना परमिशन आप किसी को टच कैसे कर सकते हैं. 

कमेंट के जरिए अहाना के फैंस उनके सपोर्ट में खड़े दिख रहे हैं.