डेब्यू फिल्म में रितेश देशमुख के साथ था सीन, मगर क्यों थर्मोकोल को देखकर करना पड़ा सीन?

21 April 2025

Credit: Instagram

बॉबी देओल की आश्रम सीरीज से पॉपुलर हुई 'पम्मी' एक्ट्रेस अदिति पोहनकर का नाम अब हर कोई जानता है. उनका काम सभी को काफी पसंद आया है.

अदिति पोहनकर का डेब्यू

अदिति हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलाव मराठी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया करती हैं. उन्हें अपना सबसे बड़ा ब्रेक साल 2014 में आई रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'लय भारी' से मिला था.

फिल्म में अदिति ने एक सपोर्टिंग आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था. हालांकि उनके लिए ये डेब्यू उतना आसान नहीं रहा था. वो एक फिल्मी सेट पर पहली बार काम कर रही थीं जिसके तौर-तरीकों से वो अनजान थीं.

हाल ही में अदिति ने अपनी डेब्यू फिल्म 'लय भारी' के टाइम हुए एक अजीब मोमेंट का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब सेट पर उनके को-स्टार रितेश देशमुख मौजूद नहीं थे, तब उन्हें एक थर्मोकोल के साथ सीन शूट करना पड़ा था.

'बॉलीवुड बबल' संग बातचीत में अदिति ने बताया, 'जब फिल्म में मेरा सीन शूट होने वाला था, तब रितेश देशमुख सर को अपने दूसरे शूट के लिए जाना था. वो मेरी पहली फिल्म थी तो मुझे सेट का प्रोसेस नहीं पता था.'

'तो एक आदमी मेरे सामने थर्मोकोल की शीट लेकर खड़ा हो गया. मुझे लगा कि शायद वो रितेश सर की जगह सीन में खड़ा होने वाला है. इतने में डायरेक्टर ने एक्शन बोला और मैं तब भी सोचती ही रह गई.'

अदिति ने आगे ये भी बताया कि उन्हें पहले ऐसा लगा था कि वो किसी की आंखों में देखकर डायलॉग बोलेंगी. लेकिन एक थर्मोकोल की शीट के साथ सीन शूट करने के आइडिया से वो घबरा गई थीं. 

उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था, मगर इसी दौरान उनके पास डायरेक्टर निशिकांत कामत आए और अदिति की मदद की. उन्होंने शीट को सही से सेट किया और एक्ट्रेस से कहा कि वो उनकी आंखों में देखकर अपने डायलॉग कहें.

बात करें मराठी फिल्म 'लय भारी' की, तो ये फिल्म मराठी सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक है. जिसे रितेश देशमुख ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में राधिका आपटे और शरद केलकर भी शामिल थे.