2 सितंबर 2024
क्रेडिट: AFP
सिंगर ए. पी. ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग ने लोगों को शॉक कर दिया है. आइए बताते हैं पिछले कुछ समय में तेजी से पॉपुलर हुए ए. पी. ढिल्लों.
क्रेडिट: AFP
ए. पी. ढिल्लों एक यंग पंजाबी म्यूजिक आर्टिस्ट हैं जो कनाडा में रहते हैं. उनका असली नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है.
क्रेडिट: Getty
गुरदासपुर, पंजाब में अमृतपाल का जन्म मुलियांवाल नाम के इलाके में हुआ था. गुरदासपुर में स्कूलिंग के बाद अमृतपाल ने अमृतसर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
क्रेडिट: PTI
उन्होंने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में, कैमोसन कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है.
क्रेडिट: Getty
म्यूजिक में उतरने से पहले अमृतपाल ने इलेक्ट्रॉनिक रिटेल कंपनी 'बेस्ट बाय' में नौकरी भी की है.
क्रेडिट: Getty
2019 में पहले सिंगल ट्रैक 'फेक' के साथ अमृतपाल का निकनेम ए. पी. पॉपुलर होने लगा. लेकिन 2020 में आए 'ब्राउन मुंडे' गाने ने उनकी लाइफ बदल दी.
क्रेडिट: Getty
ए. पी. ढिल्लों के कॉन्सर्ट और उनके म्यूजिक कोलेबोरेशन जनता में खूब पॉपुलर होने लगे. उनके लेटेस्ट गाने 'ओल्ड मनी' में सलमान खान और संजय दत्त नजर आए.
क्रेडिट: PTI
'ओल्ड मनी' पॉपुलर तो बहुत हुआ, मगर ये गाना अब ए.पी. के लिए परेशानी का सबब बन गया है. उनके घर के बाहर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की है.
क्रेडिट: AFP
ए. पी. के घर के बाहर फायरिंग का वीडियो दिल दहलाने वाला है. उनके घर पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है.
क्रेडिट: AFP
एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया, 'सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके.'
'जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.'
क्रेडिट: PTI
1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं.
क्रेडिट: PTI