ऑस्कर 2024: 92 साल की एक्ट्रेस का ड्रामैटिक लुक, इन हसीनाओं ने ग्लैमरस अवतार से लूटी लाइमलाइट

11 March 2024

Credit: Social Media

96वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन इस बार लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ. ऑस्कर 2024 के रेड कार्पेट पर कई हॉलीवुड सितारों ने अपने लुक से जलवा बिखेरा. 

Oscars 2024 में छाईं ये हसीनाएं

मार्गोट रोबी, एम्मा स्टोन, जेनिफर लॉरेंस समेत कई सुपरस्टार्स एक्ट्रेसेस बेस्ट डिजाइनर्स आउटफिट में छा गईं. आइए जानते हैं ऑस्कर 2024 में किसने क्या पहना?

बार्बी स्टार मार्गोट रोबी ऑस्कर 2024 के रेड कार्पेट पर ब्लैक ऑफ शोल्डर शिमरी वर्साचे ड्रेस पहनकर पहुंचीं. उन्होंने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. 

अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर जैंडेया अरमानी प्रिवी कॉउचर गाउन पहनकर इवेंट में पहुंचीं. सीक्विन पिंक और ग्रे बॉडी हगिंग ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल लगीं. 

अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस का रेड कार्पेट लुक सुपर क्लासी और एलीगेंट रहा. पोल्का डॉट ड्रेस संग एक्ट्रेस ने डायमंड नेकपीस टीमअप किया.  उनका लुक फैंस को काफी पसंद आया. 

92 साल की एक्ट्रेस, डांसर और सिंगर Rita Moreno ऑस्कर 2024 के रेड कार्पेट पर अपने लुक से सभी पर भारी पड़ गईं. उन्होंने डिजाइनर Badgley Mischka का काफी अनोखा गाउन पहना.

गाउन के साथ उन्होंने लॉन्ग फुल हैंड ग्लव्ज भी कैरी किए. स्टड ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप में वो छा गईं.

अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस Ariana Grande ऑस्कर 2024 के रेड कार्पेट पर काफी ड्रामैटिक ड्रेस में दिखीं. पिंक बबल गम ड्रेस में उन्होंने खूब जलवा बिखेरा.

एमा स्टोन  रेड कार्पेट पर लूई वीटॉन की ऑफ शोल्डर  पलन गाउन में नजर आईं. उन्होंने ट्रेडी नेकपीस, ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर में अपने लुक को फाइनल टच दिया. वो इस लुक में कमाल लगीं.