'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर 91 की आशा भोसले ने गाया गाना, टूटने लगी आवाज, रेखा ने संभाला

27 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुपरस्टार रेखा की क्लासिक फिल्म 'उमराव जान' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. इस फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं.

आशा भोसले ने गाया गाना

1981 में आई इस फिल्म को डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने बनाया था. फिल्म के सभी हिट गाने- 'दिल चीज क्या है', 'इन आंखों की मस्ती के', 'ये क्या जगह है दोस्तों' को आशा भोसले ने गाया था.

ऐसे में फिल्म की री-रिलीज के मौके पर आशा भोसले ने 'ये क्या जगह है दोस्तों' को गाया. हालांकि 91 साल की हो चुकी आशा की आवाज पहले की तरह बुलंद नहीं थी. 

'उमराव जान' की स्क्रीनिंग से आशा भोसले का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें गाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. यहां डायरेक्टर मुजफ्फर अली और एक्ट्रेस रेखा उनके साथ हैं.

आशा भोसले गाना गाने में स्ट्रगल कर रही हैं. रेखा ने उन्हें पकड़ा हुआ है. ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि 91 की उम्र में आशा भोसले का गाना गाना उन्हें पसंद आ रहा है. वहीं कुछ का कहना है कि रेखा अपना पूरा वजन डालकर आशा को कसकर पकड़े हुए हैं, जिसकी वजह से वो गा नहीं पा रहीं.

फिल्म 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर रेखा का जलवा देखने को मिला. यहां रेड कारपेट पर एक्ट्रेस ने सितारों संग पोज दिए. साथ ही गाना गाया और डांस भी किया.