90 साल की वैजयंती माला ने राम मंदिर में किया डांस, एनर्जी देखकर हैरान हुए फैंस 

2 Mar 2024

Credit: Instagram

90 साल के इंसान से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? ज्यादा से ज्यादा यही कि वो ठीक से चल-फिर सकें. या फिर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अपना काम खुद कर लें. पर इस उम्र में हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला नई कहानी लिखती दिख रही हैं.

वैजयंती माला का धमाकेदार डांस

90 साल की उम्र में उन्होंने ना सिर्फ राम मंदिर के राग सेवा में हिस्सा लिया, बल्कि वहां भरतनाट्यम करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. 

सोशल मीडिया पर जैसे ही बॉलीवुड अदाकारा का वीडियो शेयर हुआ, उनका टैलेंट देखकर लोग हैरान हो गये.

राम मंदिर में वैजयंती माला पूरी एनर्जी के साथ खास प्रस्तुति देती दिख रही हैं. उनके चेहरे का नूर बता रहा है कि डांस ही उनकी पहली मोहब्बत है.

 इस उम्र में उनका इस तरह डांस करना लोगों को हैरत में डाल गया. मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि 'हमारे यहां कला भक्ति का सर्वोच्च पद माना गया है.'

'आज भी जो प्रसिद्धि और ग्लैमर नए कलाकारों के लिए सपना है, उस के सर्वोच्च शिखर को साठ वर्ष पीछे छोड़ #वैजयंतीमाला जी चेन्नई में कला साधना में जीवन यापन कर रही हैं.'

'रामलला की रागसेवा में अयोध्या पधारीं वैजयंती माला जी को 90 वर्ष की आयु में नृत्य करते देख यही लगा, यही है भारतीय कला का आध्यात्मिक आंनद, मोक्ष की साधना, इस साधना की जय हो, इस आंनद की जय हो.'

बता दें कि इस साल हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा वैजयंती माला को पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.