26 Jan 2024
Credit: Instagram
वैजयंती माला हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्रियों में से एक हैं. 90 साल की उम्र में भी एक्टिंग और नृत्य के प्रति उनकी मोहब्बत कम नहीं हुई है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है. पद्म विभूषण का ऐलान होते ही उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं.
सायरा बानो के बाद हेमा मालिनी ने भी महान अभिनेत्री की तारीफ और सम्मान में एक पोस्ट शेयर की है.
तस्वीरों में हेमा मालिनी को वैजयंती माला के साथ हंसते-मुस्कुराते देखा जा सकता है. हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.
वो लिखती हैं- मेरी जिंदगी का सबसे यादगार दिन. कल मेरी आदर्श आदर्श वैजयंती माला और उनके प्यारे परिवार से चेन्नई स्थित उनके घर पर मिलना हुआ. वो फुल ऑफ लाइफ हैं. आज भी उनमें नृत्य कूट-कूट कर भरा है.
आगे उन्होंने लिखा- वो नृत्य में जीती हैं, उसके बारे में बात करती हैं. उनके चारो ओर एक चमक है. आज भी मैं उन्हें उसी तरह महसूस कर रही हूं, जैसे सालों पहले करती थी.
'मैंने उनसे उनके फिल्मी करियर और इंडस्ट्री में हुए अनुभवों पर बात की. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मेरे लिए ये जीवन का बेहतरीन लम्हा था. वो अंदर और बाहर दोनों से बहुत खूबसूरत हैं. मुझे प्यार देने के लिए शुक्रिया.'
बता दें कि वैजयंती माला के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, मिथुन चक्रवर्ती, म्यूजिक डायरेक्टर प्यारे लाल शर्मा, ऊषा उत्थुप और दिवंगत साउथ एक्टर विजयकांत को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.