dharmendra 7ITG 1743495326444

89 साल के धर्मेंद्र की हुई सर्जरी, आंख में बंधी पट्टी, बोले- अभी मुझमें बहुत दम है

AT SVG latest 1

1 APRIL

Credit: Instagram

dharmendra 12ITG 1741226546156

89 साल के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आंखों का ऑपरेशन हुआ है. उन्हें मुंबई में एक अस्पताल के बाहर देखा गया.

धर्मेंद्र को क्या हुआ?

dharmendra 9ITG 1743495329383

उनकी बांई आंख में बैंडेज लगा हुआ था. धर्मेंद्र को एक बार के लिए इस हाल में देख फैंस परेशान हो गए.

लेकिन घबराने जैसे कोई बात नहीं है. उनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ था. अब वो पहले से बेहतर हैं. रिकवर हो रहे हैं.

dharmendra 1ITG-1743495315953

dharmendra 1ITG-1743495315953

dharmendra 4ITG 1743495322130

अस्पताल के बाहर पैप्स ने जैसे ही एक्टर को देखा उनका हालाचाल लेना शुरू किया. उनसे बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि वो अभी काफी स्ट्रॉन्ग हैं.

dharmendra 2ITG 1743495319145

वो कहते हैं- अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है. अभी भी जान रखता हूं. मेरी आंख आई ग्राफ्ट (corneal transplantation) हो गई है. मैं मजबूत हूं.

dharmendra 3ITG 1743495320645

फैंस एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है.

dharmendra 11ITG 1741226544723

वर्कफ्रंट पर एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थी. इसमें कृति सेनन और शाहिद कपूर लीड रोल में थे.