89 साल के धर्मेंद्र का पूल में वर्कआउट, फिटनेस देख इंस्पायर फैंस, बॉबी-ईशा ने किया रिएक्ट

28 APR 2025

Credit: Instagram

89 साल के लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. खुद को तंदुरुस्त रखने की उनकी चाहत ने फैंस को इंस्पायर किया है.

धर्मेंद्र की फिटनेस

एक्टर इस उम्र में भी जिम में पसीना बहाते हैं. धर्मेंद्र इंस्टा पर जिम वर्कआउट से लेकर स्विमिंग सेशन के वीडियो शेयर करते हैं.

अब धर्मेंद्र ने इंस्टा पर पूल में वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया है. एक्टर टी-शर्ट और हैट में नजर आते हैं. ट्यूब की मदद से वो पानी मैं तैर रहे हैं.

उनके हाथ में बॉल है जिससे वो हैंड एक्सरसाइज कर रहे हैं. एक्टर के इंस्ट्रक्टर उन्हें पूल में बॉडी मूवमेंट्स और एक्सरसाइज को लेकर गाइड करते दिखे.

एक और वीडियो सामने आया है जिसमें इंस्ट्रक्टर भी उनके साथ पूल में दिखा. इंस्ट्रक्टर की मदद से एक्टर पूल में लेग एक्सरसाइज कर रहे हैं.

धर्मेंद्र का ये वीडियो देख फैंस इंस्पायर हो रहे हैं. शख्स ने लिखा- धर्मेंद्र सर की डेडिकेशन के लिए रिस्पेक्ट है. किसी ने उन्हें शानदार इंसान बताया.

धर्मेंद्र के पूल वर्कआउट वीडियो पर उनके बच्चों ने भी रिएक्ट किया है.  बॉबी ने कमेंट में हार्ट और फोल्डिंग हैंड इमोजी बनाया है.

बेटी ईशा का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने हार्ट के अलावा ईविल आई इमोजी पोस्ट किया है. फैंस ने भी धर्मेंद्र के वीडियोज पर प्यार लुटाया है.

वर्कफ्रंट पर एक्टर की पिछली रिलीज मूवी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थी. उनकी अगली मूवी इक्कीस है. जिसमें अगस्तय नंदा भी दिखेंगे.