6 Mar 2025
Credit: Dharmendra
हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र का योगदान काफी ज्यादा रहा है. इनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग रही है. आज भी धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी एक जगह बनाकर रखी हुई है.
धर्मेंद्र ही नहीं, इनके दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
हाल ही में धर्मेंद्र ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें रिश्ते टूटने को लेकर लिखा. एक्टर ने खुद की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो थोड़ी टेंशन में भी नजर आ रहे हैं.
धर्मेंद्र ने लिखा- दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं. कब मिलेगा छुटकारा, इन गलतफहमियों से? धर्मेंद्र की ये पोस्ट देखते ही देखते फैन्स के बीच वायरल होने लगी.
एक यूजर ने लिखा- सर यही जिंदगी है. अच्छे दिलों को अक्सर गलत समझा जाता है. एक और यूजर ने लिखा- सर आपको दुखी देखना हमें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.
बता दें कि धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. आने वाले समय में धर्मेंद्र जल्द ही कुछ फिल्मों में नजर आएंगे.