16 Feb 2024
फोटो- धर्मेंद्र
ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबर जैसे ही आई, फैन्स का दिल टूट गया. ईशा ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा- राध्या और मिराया की भलाई के लिए हम दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है.
पर रिपोर्ट्स की मुताबिक, ईशा और भरत के अलग होने और तलाक लेने की बात धर्मेंद्र को अच्छी नहीं लगी थी. वो खुश नहीं थे.
देओल परिवार के करीबी सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया कि धर्मेंद्र ने ईशा और भरत को समझाने की कोशिश की थी. पर दोनों नहीं माने.
सूत्र ने कहा- किसी भी पेरेंट को अच्छा नहीं लगेगा कि उसके बच्चे का घर टूटे. धर्मेंद्र जी भी एक पिता हैं.
"उनके दर्द को हर कोई समझ सकता है. ऐसा नहीं है कि वो ईशा के निर्णय के खिलाफ थे, पर वो चाहते थे कि ईशा इसके बारे में दोबारा सोचें."
"ईशा और भरत, दोनों ही धर्मेंद्र जी की बहुत इज्जत करते हैं. भरत, देओल परिवार के लिए बेटे की तरह हैं. बेटी ईशा, धर्मेंद्र की आंखों का तारा हैं."
"वो बस चाहते थे कि ईशा खुश रहें. ईशा और भरत की दोनों बेटियां नाना-नानी, दादा-दादी के करीब हैं. पति-पत्नी के अलग होने का असर बच्चों पर पड़ता है, धर्मेंद्र जी ये होते नहीं देखना चाहते थे."