10 APR
Credit: Insta/Yogen Shah
सनी देओल फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.
यहां बेटे की फिल्म को सपोर्ट करने धर्मेंद्र भी पहुंचे. इस दौरान वो काफी खुश और चिल मूड में नजर आए.
धर्मेंद्र ने रेड कारपेट पर पैप्स को डांस करते हुए पोज दिए. ढोल की बीट पर वो खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएं.
बेटे की फिल्म रिलीज की एक्साइटमेंट उनके चेहरे पर साफ नजर आई. प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में मैचिंग कैप पहने वो हैंडसम लगे.
88 साल की उम्र में उनकी एनर्जी काबिलेतारीफ है. ढोल की आवाज सुनकर वो तुरंत डांस करने लगे. उनके इस अंदाज ने लाइमलाइट लूट ली.
धर्मेंद्र को बेटे की खुशी में यू झूमता देख फैंस का दिल गदगद हो गया है. हर कोई उन्हें परफेक्ट फादर का टैग दे रहा है.
मूवी जाट को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इसमें सनी देओल के अलावा विनीत सिंह, रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर भी अहम रोल में दिखेंगे.
सनी और रणदीप पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. रणदीप निगेटिव रोल में हैं. उनके किरदार का नाम राणातुंगा है.