88 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने उठाया बड़ा कदम, बदला डाला नाम, क्या है वजह

10 Feb 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अपनी एक्टिंग से लोगों को हमेशा ही सरप्राइज करते नजर आये हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.

धर्मेंद्र ने बदला नाम 

88 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अपना नाम बदल डाला है. ये बात तब सामने आई जब 9 फरवरी को शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई. 

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिल्म में धर्मेंद्र ने शाहिद कपूर के दादा जी का रोल अदा किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शाहिद और कृति की फिल्म में धर्मेंद्र को धर्मेद्र सिंह देओल के नाम से क्रेडिट दिया गया है.

बता दें कि, धर्मेंद्र का बचपन का नाम धरम सिंह देओल था. हालांकि, अब तक धर्मेंद्र ने खुद नाम बदलने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. ना ही कहीं अपने नाम को चेंज किया है.

इस फिल्म से पहले धर्मेंद्र अपने नाम के आगे या पीछे कोई भी सरनेम नहीं लगाते थे. उनका जन्म पंजाब में केवल किशन सिंह देओल और सतवंत कौर के घर हुआ था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र के पिता एक हेडमास्टर थे, जबकि उनकी मां एक हाउसमेकर थीं. धर्मेंद्र ने जब में मुंबई आकर एक्टिंग सफर शुरू किया, तो अपना मिडिल और सरनेम हटा दिया.

वहीं अब एक्टिंग डेब्यू के 64 साल बाद उन्होंने अपने नाम के साथ सिंह और देओल क्यों लगाया, इसका जवाब सिर्फ वही दे सकते हैं.