धर्मेंद्र की इस साल आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लोगों का प्यार मिला. मूवी में 87 साल के धर्मेंद्र ने किसिंग सीन दिया था.
Credit: Instagram
शबाना आजमी संग धर्मेंद्र ने पर्दे पर लिपलॉक किया. सीनियर एक्टर्स का यूं पर्दे पर रोमांटिक होना बज क्रिएट कर गया. एक बार फिर धर्मेंद्र ने किसिंग सीन पर रिएक्ट किया है.
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपने किसिंग सीन को पोते राजवीर देओल से कंपेयर किया. उन्होंने कहा कैसे उनकी एक kiss पर लोगों ने बवाल कर दिया.
वो कहते हैं- फिल्मों के जरिए हम ऑडियंस के साथ कनेक्ट होते है. मैं वो रोल चुनता हूं जो मेरे दिल को छू जाता है.
मुझे नहीं मालूम मेरे पोते ने अपनी फिल्म में कितने किसिंग सीन्स दिए होंगे, लेकिन मेरी एक kiss का शोर हो गया.
धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल ने हालिया रिलीज फिल्म दोनों से डेब्यू किया है. उनके साथ पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा नजर आईं.
दोनों ही एक्टर्स की ये पहली मूवी थी. फिल्म में उनका रोमांस दिखा था. हालांकि दोनों न्यूकमर्स का जादू चल नहीं पाया.
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई. उनके बड़े बेटे करण का भी फिल्मी करियर फ्लॉप रहा.
देओल खानदान की यंग जनरेशन खास कमाल नहीं दिखा पा रही. लेकिन सनी-बॉबी और धर्मेंद्र की फिल्में हिट हो रही हैं.