विदेश में भी फार्मिंग करते हैं धर्मेंद्र? 87 की उम्र में की 'आवारगी', Video में दिया सबूत

29 Sept 2023

Credit: dharmendra Instagram

87 साल के धर्मेंद्र को फार्मिंग का काफी शौक है. इंडिया में उनका फार्म है जहां वो खेती बाड़ी करते हैं.

धर्मेंद्र का नया वीडियो

Credit: dharmendra Instagram

इन दिनों एक्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में हॉलिडे पर हैं.  धर्मेंद्र ने वहां भी अपने बागान में पेड़-पौधे उगा रखे हैं.

एक्टर ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है इसमें वो अनार के पेड़ के पास खड़े हैं. पेड़ पर ढेरों अनार लगे हैं.

एक्टर कहते हैं- देखो यहां पर उगे ये बड़े बड़े अनार. यहां कैलिफोर्निया में जमीन बहुत उपजाऊ है. यहां पर सब कुछ होता है.

यहां कैलिफोर्निया में ऊपर फ्रूट्स होते हैं, नीचे मिट्टी में तेल है. ऊपर वाला जब कुछ देता है तो अच्छा ही देता है. लव यू ऑल.

वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा- अमेरिका में आवारगी. एक्टर की पोस्ट पर देओल फैमिली के लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.

बॉबी ने हार्ट इमोजी बनाए. वहीं राजवीर देओल ने अपने बड़े पापा पर प्यार लुटाया. बेटी ईशा ने किसिंग और हार्ट इमोजी बनाई.

धर्मेंद्र को अमेरिका उनके बेटे सनी लेकर गए थे. गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी ने काम से ब्रेक लिया और पिता संग मिनी हॉलिडे पर गए.

वर्कफ्रंट पर धर्मेंद्र को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.