आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों ने बेशुमार दिया. फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी लोगों को खूब पसंद आए.
धर्मेंद्र-शबाना का वीडियो वायरल
वहीं अब करण जौहर ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फिल्म का अनसीन वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में रणवीर-आलिया, धर्मेंद्र और शबाना की मीटिंग कराते दिख रहे हैं.
फिल्म के अनसीन वीडियो में धर्मेंद्र और शबाना का रोमांटिक अंदाज देखकर फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- इनकी खुश देखकर मन खुश हो गया. दूसरे ने कहा- सच में कितनी प्यारी जोड़ी है.
कई फैंस कह रहे हैं धर्मेंद्र और शबाना की जोड़ी हिट है बॉस. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि पहले लिपलॉक, अब ये रोमांटिक वीडियो और कितने सरप्राइज हैं.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि रणवीर-आलिया बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से कमाल करते हैं, लेकिन इस वीडियो में धर्मेंद्र-शबाना की जोड़ी ने दिल जीत लिया.
बता दें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म से 7 साल बाद करण ने डायरेक्शन की दुनिया में वापसी की.