वेतरन क्टर धर्मेंद्र, 87 साल के हैं, पर हेल्दी और हैप्पी लाइफ जीते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया.
धर्मेंद्र ने बताया सीक्रेट
इस वीडियो में धर्मेंद्र बालकनी में खड़े दिख रहे हैं और 'मैंने पूछा चांद से' गाना गुनगुना रहे हैं.
इसी के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा है- दोस्तों, खुद को हेल्दी रखने के लिए और एंटरटेनमेंट करने के लिए, मैं गाना गुनगुनाता हूं.
"चांदनी रात में चांद को देखता हूं और यही मेरा हेल्दी और हैप्पी तरह से जीने का तरीका है."
पापा धर्मेंद्र के इस वीडियो पर बेटी ईशा देओल ने कॉमेंट कर खूब प्यार लुटाया. नजर न लगने वाली इमोजी बनाई.
बता दें कि धर्मेंद्र हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए. कई सालों बाद उन्होंने इस फिल्म से वापसी की.
धर्मेंद्र, फिल्म में शबाना आजमी संग लिपलॉक करने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
हेमा मालिनी और परिवार का जब इसपर रिएक्शन लिया गया तो सभी ने काफी पॉजिटिवली रिएक्ट किया.
जल्द ही धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं.