इमोशनल हुए धर्मेंद्र, बोले- इंडस्ट्री में इतना काम किया पर देओल परिवार को कभी...

18 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

87 साल के धर्मेंद्र इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर रहे हैं. अपनी शानदार परफॉर्मेंस से धर्मेंद्र ने हमेशा अपने फैन्स को मदहोश किया है. 

धर्मेंद्र हुए इमोशनल

'शोले', 'अपने', 'धरम वीर', 'सीता और गीता', 'लोहा', 'यादों की बारात' समेत कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में धर्मेंद्र कीं. पर इन्हें कभी सराहा नहीं गया. 

इस बात का अफसोस धर्मेंद्र को काफी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपने दिल की बात कही. एक्टर ने कहा कि देओल परिवार को कभी सराहा नहीं गया.

"देओल परिवार ने इंडस्ट्री में इतना काम किया, पर किसी ने उनकी तारीफ या फिर उनके योगदान को सराहा नहीं."

"हमारा परिवार किसी भी तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी में नहीं रहा. हम सभी ने हमेशा इस बात में विश्वास रखा कि हमारा काम बोलेगा."

"मेरा बेटा सनी देओल, दो ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुका है. पर आप में से किसी ने भी आज तक उसके मुंह से सुना नहीं होगा कि मैंने इतना कुछ अचीव कर लिया है."

"मेरा छोटा बेटा बॉबी भी बहुत अच्छा काम कर रहा है. पर मेरे परिवार को कभी सराहना नहीं मिली, जिसकी वह हकदार रही. कोई बात नहीं, हम बुरा नहीं मानते."

"हमारे फैन्स का प्यार हमारे लिए बहुत है. यही हमें आगे और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है. हमें इंडस्ट्री की सराहना की जरूरत नहीं."

बता दें कि ईशा देओल ने भी इंडस्ट्री में काफी काम किया है और अपनी जगह बनाई. पर अब वह स्क्रीन से गायब हैं.