कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि 87 साल के धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी देओल संग अमेरिका गए हैं, वो भी इलाज कराने. जैसे ही फैन्स को यह खबर मिली थी, सभी धर्मेंद्र के लिए परेशान हो गए थे.
पर फिर बाद में सनी और हेमा मालिनी, दोनों ने ही इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए बताया कि वह कोई इलाज के लिए नहीं गए हैं. धर्मेंद्र की तबीयत ठीक है. वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
इसी के साथ धर्मेंद्र के इस वीडियो पर बेटी ईशा देओल और बेटे बॉबी देओल जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. दोनों ने ही हार्ट इमोजी बनाई है.
हाल ही में धर्मेंद्र ने खुद भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पेट डॉग संग खेलते और उसे प्यार करते नजर आए.
इस वीडियो के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा- सीख लो अगर सीख सकते हो इनसे, वरना बाजी ले जाएंगे ये.
इसी के साथ एक्टर ने एक ट्वीट कर बताया कि वह काफी लंबे समय के बाद यूएसए में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. नई फिल्म के साथ वह वापसी करेंगे, वो भी बहुत जल्द.
"यह पेट मेरे से बहुत प्यार करता है. और मैं इससे करता हूं. आप सभी लोग स्वस्थ रहिए और लाइफ में मजे करिए."
सनी देओल के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि सनी पाजी अपने पिता धर्मेंद्र और मम्मी प्रकाश कौर के साथ यूएस वेकेशन पर गए हैं. धर्मेंद्र जी एकदम ठीक हैं.
"कुछ भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. सनी पाजी थोड़ा परेशान हो गए थे, जब उन्होंने अपने पापा के बारे में यह खबरें पढ़ीं. इसलिए क्लियर कर रहे हैं कि सभी वेकेशन पर गए हैं."