दिग्गज अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर Al Pacino 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं.
83 में पिता बना एक्टर
एक्टर की 29 साल की गर्लफ्रेंड Noor Alfallah ने बेटे को जन्म दिया है. कपल ने अपने बेटे का नाम Roman Pacino रखा है.
Al Pacino की गर्लफ्रेंड नूर अलफलाह उनसे 54 साल छोटी हैं. Al Pacino का ये चौथा बेबी है, जबकि उनकी गर्लफ्रेंड पहली बार मां बनी हैं.
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, Al Pacino को जब अपनी गर्लफ्रेंड नूर की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था, तो वो हैरान हो गए थे. वह चौथे बच्चे के लिए तैयार नहीं थे.
बता दें कि Al Pacino की उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्टिंग कोच Jan Tarrant से पहले से ही 33 साल की एक बेटी है, जिसका नाम Julie Marie है.
इसके अलावा एक्टर के दूसरी एक्स पार्टनर से 22 साल के दो ट्विन्स बच्चे भी हैं. अब एक्टर चौथी बार पिता बने हैं.
पेज सिक्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि 83 साल के Al Pacino और 29 साल की नूर अलफलाह कोविड टाइम से सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
लेकिन अप्रैल 2022 में जब दोनों को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, तब दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आग की तरह फैल गई थीं.
Al Pacino और उनकी 54 साल छोटी गर्लफ्रेंड नूर अलफलाह के बीच उम्र का लंबा फासला है. लेकिन दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.
वहीं, नूर अलफलाह की बात करें तो पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नूर एक अमीर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वो भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करती हैं. अब वो बिना शादी के ही मां बनी हैं.
बता दें कि 29 साल की नूर का नाम Al Pacino से पहले 74 साल के Mick Jagger से जुड़ चुका है. उस समय नूर सिर्फ 22 साल की थी.