jitnedra 1

पोते संग खेलते दिखे 82 साल के जितेन्द्र, फिटनेस देख हैरान लोग, बोले- राज बता दो?

AT SVG latest 1

14 Sept 2024

Credit: Instagram

jitnedra 3

अपने जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र आज भी लोगों के फेवरेट हैं. वक्त बदला, हालात बदले, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी वही हैं.

जितेंद्र की फिटनेस देख हैरान लोग

jitnedra 2

एक्टर जब भी सामने आते हैं, लोग उनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं. 

jitnedra 4

 हाल ही में उनके घर पर गणपति पूजा हुई. इस दौरान जितेंद्र अपने पोते लक्ष्य के साथ खेलते दिखे. 

दादा-पोते की जोड़ी को मस्ती करता देखकर इनके फैन्स खुशी से गदगद हो गए हैं.

jitnedra 1

jitnedra 1

jitnedra 5

हालांकि, वहीं कुछ लोगों ने जितेंद्र से उनकी फिटनेस का राज भी पूछा. एक फैन ने लिखा कि 82 साल क उम्र में इतनी एनर्जी कहां से आती है.

jitnedra 1

अन्य फैन ने कहा कि अपनी फिटनेस का सीक्रेट हमें भी बता दीजिए. वहीं कुछ लोग जितेंद्र की फिटनेस और उनके चार्मिंग लुक्स पर सवाल उठा रहे हैं.

jitnedra 2

यूजर्स का कहना है कि जितेंद्र ने फिट दिखने के लिए सर्जरी कराई है.