वेब शोज-फिल्मों को 82 के एक्टर ने बताया वल्गर, फिल्ममेकर्स पर खड़े किए सवाल

8 April 2024

फोटो- रंजीत

बॉलीवुड के जाने-माने विलेन रंजीत अपने जामने के उन हीरोज में शुमार थे, जिनके डायलॉग्स आज भी याद किए जाते हैं. एक्टर 82 साल के हो गए हैं, स्क्रीन से दूर हैं.

एक्टर का फूटा गुस्सा

रंजीत ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्में कीं. पर्दे पर फीमेल एक्ट्रेस संग इन्हें ज्यादातर छेड़छाड़ के सीन्स करते देखा. रियल लाइफ तक में रंजीत को लोग नापसंद करने लगे थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया कि पहले जमाने में जब फिल्में बनती थीं तो विलेन्स के लिए डायलॉग्स उसी समय तैयार किए जाते थे.

"पहले से कोई डायलॉग्स की स्क्रिप्ट नहीं होती थी. अपने आप फिल्मों में वो लाइन्स डालते थे, जिनकी बदौलत मैं बाद में पॉपुलर हुआ."

इसी के साथ रंजीत ने आज की फिल्मों और वेब-शोज के बारे में कहा कि कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी फिल्म या वेब सीरीज नहीं जो परिवार के साथ बैठकर देखी जा सके.

"एक्ट्रेसेस की इमेज को तबाह किया जा रहा है. उनकी इज्जत खराब की जा रही है. साथ ही मोलेस्टेशन सीन्स देखने को मिलते हैं."

"आइटम सॉन्ग के नाम पर सिर्फ वल्गैरिटी देखने को मिल रही है. पेंडैमिक के दौरान मैंने सिर्फ 2-3 फिल्में देखीं, जो इंटरनेशनल हिस्ट्री पर बेस्ड थीं. फिल्मों की भाषा तक इतनी खराब है, जिसकी कोई हद नहीं."