जितेंद्र के सम्मान में झुके रणबीर, हाथ पकड़कर संभाला, फैंस बोले- रियल हीरो 

16 Feb 2024

Credit: Instagram

गुरुवार को रणबीर कपूर और जितेंद्र को एक इवेंट में साथ स्पॉट किया गया. इंडस्ट्री के दोनों सुपरस्टार ब्लैक कलर के सूट में काफी हैंडसम लगे.

 जितेंद्र-रणबीर का वीडियो वायरल

इवेंट खत्म होने के बाद जितेंद्र काफी देर तक रणबीर से बात करते भी दिखे. हालांकि, ये नहीं पता कि एक सुपरस्टार ने दूसरे सुपरस्टार से क्या कहा. 

बातचीत खत्म होने के बाद रणबीर अपने सीनियर एक्टर का हाथ पकड़कर उन्हें उनकी कार तक छोड़ने निकल पड़े.

भीड़ में रणबीर पूरी तरह जितेंद्र को प्रोटेक्ट करते दिखे. रणबीर के इस जेस्चर से खुश जितेंद्र ने उन्हें गालों पर प्यारी सी Kiss दी. इसके बाद उन्हें गले भी लगाया.

जितेंद्र को कार तक छोड़ने के बाद रणबीर अपने घर की तरफ निकल जाते हैं. 

दोनों स्टार्स की ये छोटी सी मुलाकात इनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. एक फैन ने लिखा कि इसे कहते हैं संस्कार. दूसरे ने लिखा- हम दोनों एक ही फिल्म में साथ देखना चाहते हैं. 

कई फैंस रणबीर और जितेंद्र की प्यार भरी मुलाकात के लिए हार्ट इमोजी बनाकर प्यार लुटा रहे हैं.