फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एकता कपूर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2', 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. एकता, फिल्म का प्रमोशन जमकर कर रही हैं.
जीतेंद्र का वीडियो वायरल
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मीडिया संग इंटरैक्टशन में व्यस्त चल रहे हैं. वहीं, एकता कुछ मजेदार वीडियो पोस्ट कर अपने अंदाज में फिल्म को प्रमोट कर रही हैं.
इसी बीच एकता ने पापा जीतेंद्र का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'पूजा' के साथ फोन पर फ्लर्ट करते दिख रहे हैं.
81 साल के जीतेंद्र फोन पर इतने मजाकिया अंदाज में बात कर रहे हैं कि वीडियो देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
10000000_280539894588399_2678406827351676067_n
10000000_280539894588399_2678406827351676067_n
जीतेंद्र, अपनी बेटी एकता और पत्नी शोभा कपूर की चोरी से घर के कोने में एक कुर्सी पर बैठते हैं. फोन पर 'पूजा' से कहते हैं कि वह घर आ जाए.
इसी के साथ 'पूजा' कहती हैं कि वह उनके घर जल्द आएंगी और मुहूर्त करेंगी. पर इतनी देर में जीतेंद्र को कोई आवाज लगा लेता है.
जीतेंद्र से कहता है कि वह आखिर कोने में बैठे कर क्या रहे हैं. इसपर जीतेंद्र जवाब देते हैं कि उनके पास कंपनी का फोन आया है. टाइम पास कर रहे हैं.
दरअसल, जीतेंद्र का यह वीडियो एक प्रमोशनल वीडियो है, जिसमें वह 'ड्रीम गर्ल 2' को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.
एकता ने इस मजेदार वीडियो को शेयर कर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.