अमिताभ बच्चन ने सचिन-अभिषेक संग एंजॉय किया मैच, खराब सेहत की खबरों को बताया FAKE

16 Mar 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर आये दिन सेलेब्स को लेकर कई फेक खबरें सामने आती रहती हैं. शुक्रवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई.

बिग बी ने खबर को बताया फेक

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि खराब स्वास्थ्य के कारण बच्चन साहब को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में उनके दिल की सर्जरी हुई. बिग बी को लेकर आई इस खबर ने फैंस के बीच अफरा-तफरा का माहौल बना दिया था. 

हर कोई उनके परेशान दिख रहा था. शॉकिंग बात ये रही कि 14 मार्च की शाम अमिताभ को बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई में देखा गया था.

वो इंडियन स्ट्रीट प्रेमियर लीग (ISPL) में अभिषेक की टीम माझी मुंबई का क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे. फैंस हैरान थे कि फिट और फाइन दिखने वाले बिग बी अचानकर अस्पताल कैसे पहुंच गए. 

वहीं अब बिग बी ने खुद उनकी बीमारी का सच बताया है. ISPLसेरेमनी के दौरान उनसे उनकी बीमारी के बारे में पूछा गया, तो जवाब में उन्होंने कहा कि ये फेक है.

कुछ घंटे पहले ने उन्होंने इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो करते हुए उनकी तारीफ की. ये भी कहा कि सचिन के साथ आईएसपीएल फाइनल देखना बेहतरीन अनुभव रहा.

बच्चन साहब ने जिस एनर्जी के साथ उनकी हेल्थ अपडेट दी है. वो जानकर उनके फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. बस आप भी चिल करिये. बिग बी बिल्कुल ठीक हैं.